रिषिकेष, सितम्बर 12 -- चीनी मिल परिसर में पर्याप्त जगह होने के बावजूद सीरा लेने आ रहे टैंकर सड़क किनारे पार्क किए जा रहे हैं। इसकी वजह से जाम लगने पर लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। डोईवाला चीनी मिल में सीरा लेने के लिए बड़े-बड़े टैंकर यहां आते हैं। यह टैंकर परिसर में खड़े होने के बजाय सड़क पर कतार बनाकर खड़े हो जाते हैं। इससे न केवल ट्रैफिक बाधित होता है बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। जब भी प्रेमनगर बाजार का रेलवे फाटक बंद होता है, तो सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। टैंकर वहीं पर खड़े रहते हैं, जिससे जाम और विकराल हो जाता है। इस दौरान स्कूल बसें भी फंस जाती हैं, जिससे बच्चों और अभिभावकों को भारी दिक़्क़त झेलनी पड़ती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मिल परिसर के अंदर पर्याप्त स्थान होने के बावजूद प्रबंधन की लापर...