कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे के टेढ़ीमोड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने तहसील प्रशासन की मौजूदगी में पांचवे दिन भी अभियान चलाया। इस दौरान एनएचएआई की भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कराया गया। अभियान के पांचवें दिन नायब तहसीलदार विनय सिंह के नेतृत्व में पहुंचे एनएचएआई के अधिकारी व पुलिस ने संयुक्त रूप से (जेसीबी) लगाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में खलबली मची रही। नायब तहसीलदार ने बताया कि कानपुर नेशनल हाईवे के बीच सड़क से दोनों ओर अधिग्रहित की गई 30-30 मीटर भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था। जिसे जेसीबी लगाकर ढहवाते हुए कब्जामुक्त करवाया गया। कहा कि पूरी तरह से अतिक्रमण हटाने को लेकर नियमित कार्रवाई की जा रही है...