किशनगंज, सितम्बर 17 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) नई रेल लाईन पर टे्रन का सफर लोगों के लिए किसी सपना को सच होना जैसा लगा। वर्षों से अपने गांव में टे्रन से सफर का सपना संजोये लोग ट्रेन का बेसब्री से इंतजार करते रहे। जैसे ही टे्रन स्टेशन पर आयी मानो लोग कुछ पल के लिए स्तब्ध हो गये। एक दूसरे को गले मिल कर बधाई देने लगे। इस रेलखंड पर अब प्रतिदिन 15701/15702 कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी रेल का परिचालन होगा। इसके शुरू होते ही यातायात व्यवस्था को नई दिशा मिली है। सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी और यात्रियों का बहुमूल्य समय भी बचेगा। रेलगाड़ी के पहले सफर में टेढ़ागाछ स्टेशन पर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। स्टेशन पर बूढ़े, बच्चे, युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में एकत्रित होकर इस ऐतिहासिक घड़ी के गवाह बने...