किशनगंज, नवम्बर 30 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि परिवार नियोजन की जानकारी को ग्रामीण समुदाय तक पहुंचाने के उद्देश्य से टेढ़ागाछ और कोचाधामन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन मेला आयोजित किया गया। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस पहल का उद्देश्य सुरक्षित, वैज्ञानिक और सुलभ परिवार नियोजन विकल्पों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। टेढ़ागाछ में तीन महिलाओं का सफल नसबंदी ऑपरेशन टेढ़ागाछ सीएचसी में आयोजित मेले के दौरान तीन महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन सफल रहा। यह ग्रामीण महिलाओं में परिवार नियोजन को लेकर बढ़ती जागरूकता का संकेत है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऑपरेशन पूर्व परामर्श, चिकित्सीय जाँच और बाद की देखभाल सभी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध कराईं। आशा कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को निर्णय लेने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। कोचाधामन में ...