किशनगंज, अप्रैल 23 -- टेंढागाछ, एक संवाददाता। अररिया से गलगलिया रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के पूरा होने के साथ ही इस परियोजना से ट्रेन परिचालन शुरू होने वाला है, लेकिन रेलवे स्टेशन के नाम को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। टेढ़ागाछ प्रखंड के झाला पंचायत स्थित चरघड़िया गांव के पास एक नया रेलवे स्टेशन बन रहा है l जिस पर पिछले तीन दिनों से कालियागंज रेलवे स्टेशन का बोर्ड लगा हुआ है। यह नामकरण स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा विवाद बन गया है। कालियागंज, अररिया जिले में स्थित है लेकिन टेढ़ागाछ स्थित स्टेशन का नाम कलियागंज लिखा गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि टेढागाछ प्रखंड में बनने वाले इस रेलवे स्टेशन का नाम कालियागंज के बजाय टेढागाछ रेलवे स्टेशन रखा जाना चाहिए। क्योंकि यह स्टेशन टेढागाछ क्षेत्र के अंतर्गत आता है और य...