किशनगंज, मई 18 -- किशनगंज। संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड के पीपरीथान पंचायत की रूबिता साह ने महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता को लेकर अपनी आकांक्षा व्यक्त की। गणेश ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कायर्क्रम को संबोधित करते हुए वे कहती हैं कि गांव घर में महिलायें, अक्सर अपने स्वास्थ्य पोषण पर ध्यान नहीं देती हैं। बच्चों और परिवार के सदस्यों का ख्याल रखने में, अपने पर ध्यान रखना पीछे छूट जाता है। जिससे उनके स्वास्थ्य और पोषण पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सरकार से महिलाओं के स्वास्थ्य पोषण के लिए नियमित जागरूकता कायर्क्रम, हेल्थ चेकअप और उपचार की व्यवस्था से जुड़ी अपनी आकांक्षा व्यक्त की। उन्होंने इस दिशा में कार्यरत संस्थानों को और बेहतर तरीके से कार्य करने की बातें कहीं। वहीं, टेढ़ागाछ प्रखंड के खनियाबाद पंचायत के कृष्णा ग्राम संगठन की ...