किशनगंज, अक्टूबर 14 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर टेढ़ागाछ पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में सोमवार को किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश में पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च किया गया। थाना अध्यक्ष मो. इजहार आलम राजस्व अधिकारी प्रिंस कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने झाला चौक, रामपुर चौक,कॉलेज चौक, शीशागाछी एवं फुलबरिया बाजार में फ्लैग मार्च निकाल कर आम जनता को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान थाना अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों को यह संदेश दिया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, डर या दबाव की कोई गुंजाइश नहीं होगी। प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर मतदाता स्वतंत्र र...