किशनगंज, मई 14 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकार भवन में मंगलवार को एकदिवसीय बाढ़ आपदा से बचाव संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण किशनगंज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाढ़ आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए प्रखंड एवं अंचल स्तर के कर्मियों को प्रशिक्षित करना था। प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अजय कुमार, अंचलाधिकारी (सीओ) शशि कुमार, बीपीआरओ विवेक भारती सहित प्रखंड व अंचल के कर्मी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम नागरिक भी उपस्थित रहे। एसडीआरएफ की टीम के संतोष कुमार यादव ने उपस्थित प्रतिभागियों को बाढ़ से पूर्व की तैयारी, बाढ़ के दौरान बचाव के उपाय तथा राह...