किशनगंज, जुलाई 10 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड की दो पंचायतों बैगना और मटियारी में बुधवार को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद मतदाताओं में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया। सुबह 7:00 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगने लगी थीं। खास बात यह रही कि महिलाओं की भागीदारी पूरे दिन उत्साहजनक रही। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएं मतदान केंद्रों पर पहुंचीं और अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती प्रदान की। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बैगना पंचायत में मुखिया पद के लिए तथा मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या 2 में वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव कराया गया। इसके लिए कुल 19 मतदान केंद्र बनाए गए थे, ज...