किशनगंज, नवम्बर 28 -- टेढ़ागाछ - एक संवाददाता किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदी चौक पर बुधवार की देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा घटित हुआ। ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के बीच हुई जोरदार टक्कर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैलाकर रख दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन अत्यधिक रफ्तार में थे, जिसके कारण आमने-सामने की टक्कर इतनी भीषण हुई कि मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक सड़क किनारे दूर जाकर गिर पड़े और कुछ समय तक अचेत अवस्था में पड़े रहे। घटना होते ही भीड़ जमा हो गई और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना टेढ़ागाछ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सहायक थाना अध्यक्ष रितेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ भेजा गया। डॉक्...