किशनगंज, नवम्बर 24 -- टेढ़ागाछ, संवाददाता। स्थानीय क्षेत्र टेढ़ागाछ स्थित 12वीं बटालियन एसएसबी कैंप पैकटोला की ओर से सोमवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में एसएसबी के जवानों के साथ प्राथमिक विद्यालय पैकटोला के कई छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व एसएसबी के सब इंस्पेक्टर यशवंत कुमार ने किया, जबकि विद्यालय की ओर से शिक्षक विजय प्रकाश एवं शिक्षिका रानी तिवारी मौजूद रहीं। सब इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार एसएसबी की सीमा चौकी पैकटोला द्वारा यह विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आम लोगों को सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना है। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने सार्वजनिक संपत्ति हमारी जिम्मेदारी, यातायात नियमों का पा...