किशनगंज, मई 14 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में मंगलवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने की। इस बैठक में क्षेत्र में उर्वरकों की उपलब्धता, वितरण एवं संभावित काला बाजारी जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। बैठक में संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं उर्वरक विक्रेताओं की उपस्थिति रही। प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवम कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि उर्वरक की आपूर्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक का समापन सभी हितधारकों के सहयोग एवं पारदर्शिता बनाए रखने के संकल्प के साथ किया गया। मौके पर प्रखंड प...