किशनगंज, नवम्बर 16 -- टेढ़ागाछ। टेढ़ागाछ से बहादुरगंज जाने वाली मुख्य सड़क पर रविवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब मटियारी पंचायत स्थित सुंदरबारी गांव के पास बालू से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। डंपर के पलटते ही सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई, जिससे आवागमन बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद सड़क से डंपर हटाने का कार्य शुरू किया गया, लेकिन भारी वजन के कारण काफी मशक्कत करना पड़ा । जाम की स्थिति को देखते हुए कुछ देर के लिए प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों ने सभी यात्रियों, विशेषकर बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस रूट पर बालू लदे वाहनों का आवागमन लगातार बढ़ रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका ब...