किशनगंज, अगस्त 14 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय के हाटगांव पंचायत स्थित बस पड़ाव में पंचायत समिति की निधि से निर्मित सार्वजनिक शौचालय की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। जिस वजह से लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं जिससे राहगीरों को बस पड़ाव में शौचालय जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड मुख्यालय में स्थित होने के कारण इस शौचालय का निर्माण अति आवश्यक था। इसके निर्माण से लोगों को बड़ी राहत हुई थी। लेकिन इसके उद्घाटन के बाद इसमें गंदगी का अंबार जमा हो गया। प्रखंड मुख्यालय के सरकारी कार्यालयों में काम को लेकर लोग लगभग दस किलोमीटर से भी अधिक दूरी से चलकर पहुंचते हैं। घंटों समय गुजारने के बाद जब लोगों को शौचालय के उपयोग की बात आती हैं तो उन्हें बस पड़ाव स्थित शौचालय में गंदगी के अंबार में जाना उचित नहीं ...