किशनगंज, फरवरी 27 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोरहा के वार्ड संख्या पांच ग्राम बोसाक टोली में बुधवार को टेढ़ागाछ पुलिस के द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर इजहार आलम, एसएसबी पैकटोला से एएसआई अविष्कार घोष, टेढ़ागाछ अपर थाना अध्यक्ष रितेश कुमार,सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार,महेंद्र प्रसाद,विकास कुमार, महिला सिपाही पुष्पम कुमारी,सोनू कुमार,एसएसबी के जवान संजय, सचिन, ग्राम पंचायत भोरहा के मुखिया अबु बकर, सरपंच मोहम्मद नौशाद आलम, स्थानीय ग्रामीण सुगनु बहरदार, कुमुद बोसाक, ओभा लाल बोसाक आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा, स्थानीय बच्चों, ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधि के साथ मिलकर प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया। ''प्रभात फेरी के दौ...