किशनगंज, जनवरी 7 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, टेढ़ागाछ में मंगलवार को गैर-संचारी रोग कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने की। बैठक में बीएचएम अजय कुमार साह, बीईई अभिषेक कुमार, बीएमएनई चंचल कुमार सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी सीएचओ, एएनएम एवं एएफ उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की गहन समीक्षा करना तथा आगामी कार्ययोजना को और अधिक प्रभावी बनाना रहा। इस दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर स्क्रीनिंग एवं अन्य गैर-संचारी रोगों से संबंधित सेवाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। लक्ष्य प्राप्ति की स्थिति, डाटा रिपोर्टिंग की गुणवत्ता, स्क्रीनिंग कार्य की निरंतरता एवं फॉलो-अप की प्रक्रिया को...