किशनगंज, दिसम्बर 15 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सुदूर टेढ़ागाछ प्रखंड में सोमवार को एसपी सागर कुमार ने पुलिस पब्लिक जनसंवाद का आयोजन कर लोगों से रूबरू हुए। कार्यक्रम के दौरान एसपी सागर कुमार ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़खानी या किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हो। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के सहयोग से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। जनसंवाद के दौरान उपस्थित मुखि...