किशनगंज, जून 6 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। आगामी बकरीद पर्व को लेकर टेढ़ागाछ थाना परिसर में गुरुवार को एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर इजहार आलम ने की। इस बैठक का उद्देश्य पर्व के दौरान क्षेत्र में आपसी सौहार्द, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देना था। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी शशि कुमार, अपर थाना अध्यक्ष रीतेश कुमार, एसआई महेन्द्र यादव, सब-इंस्पेक्टर मनीषा कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों में मुखिया अबु बकर, सरपंच नौसाद आलम, समिति सदस्य इस्माइल, लक्ष्मी साह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गिरी सहित अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सभी उपस्थ...