किशनगंज, नवम्बर 19 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को एक सादगीपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड के निवर्तमान सहकारिता पदाधिकारी (बीसीओ) आदर्श कुमार को भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम में टेढ़ागाछ प्रखंड के सभी पैक्स चेयरमैन, अध्यक्ष एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और उन्होंने आदर्श कुमार को माला एवं गुलदस्ता भेंट कर उनके कार्यकाल की सराहना की। विदाई समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आदर्श कुमार ने प्रखंड के विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ प्रशासनिक पारदर्शिता और जनता से संवाद को प्राथमिकता दी। उनके नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया गया, जिससे प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों को विशेष लाभ मिला। उनके सहज स्वभाव और जनसरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्ह...