किशनगंज, मई 10 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित टेढ़ागाछ प्रखंड के फतेहपुर , माफीटोला , पेकटोला क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। सशस्त्र सीमा बल की 12वीं बटालियन के जवान हर आने-जाने वाले व्यक्ति और वाहनों की सघन तलाशी ले रहे हैं। यह तलाशी अभियान संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने और सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध आवागमन को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। शुक्रवार को भी एसएसबी जवानों द्वारा सीमावर्ती इलाकों में हर आने जाने वाले की तलाशी ली जा रही थी। फतेहपुर बॉर्डर चेक पोस्ट पर एसएसबी के जवान दिन-रात मुस्तैद हैं। सीमा से सटे गांवों में भी निगरानी तेज की गई है ताकि किसी भी अवैध तस्करी, मानव तस्करी या देश विरोधी गतिविधियों को रोका जा सके। एसएसबी अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई ...