झांसी, फरवरी 19 -- झांसी, संवाददाता झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर एरच रोड स्टेशन पर दो घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। चलती ट्रेन से नीचे उतरकर गिरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी मदद को दौड़े लोगों को देख वह ओवरब्रिज पर चढ़कर नीचे लटका और ओएचई लाइन के ऊपर लगे लोहे के गाटर पर बैठ गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया। बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। बिहार के गोपालगंज निवासी राजू पांडेय बीती देर रात किसी ट्रेन से यात्रा कर रहा था। जैसे ही पूंछ (एरच रोड) रेलवे स्टेशन आया तो वह चलती ट्रेन से नीचे उतरने लगा। जिससे फिसलकर प्लेटफार्म गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर से खून बहने लगा। जिससे वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वहां मौजूद कर्मचारी मदद को दौड़े तो उसने हाथों में पत...