जमुई, जनवरी 30 -- झाझा । निज संवाददाता टे्रन से गिर पड़ने से एक युवक के गंभीर रूप से जख्मी हो जाने की घटना सामने आई है। मंगलवार रात की उक्त घटना झाझा स्टेशन के यार्ड के समीप की है। घायल युवक की पहचान सोनो थाना के बल्थर गांववासी विकाश कुमार (35) के रूप में हुई बताई गई है। बाद में जानकारी पर पुलिस द्वारा इलाज को उसे झाझा स्थित रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया था। ऐसे में मौके पर मौजूद डॉ. शादाब अहमद द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को उसे जमुई के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। घटना में युवक का पैर कट जाने के अलावा काफी मात्रा में रक्तस्त्राव होने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। बताया जाता है कि उसका पैर बोगी की सीढ़ियों में फंस जाने से वह असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा था। जानकारों के अनुसार जमुई से भी उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। ...