जहानाबाद, मई 31 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता स्थानीय विधायक सतीश कुमार द्वारा शनिवार को हाई स्कूल टेहटा के नव निर्मित गेट का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक रमाकांत प्रसाद ने की। उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा लगभग दस लाख रुपये की लागत से भव्य द्वार बनाया गया है। जिसका स्थानीय विधायक ने उद्वघाटन किया है। इधर मलाठी विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक विधायक सतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विधायक ने कहा कि बच्चों के पठन-पाठन में यदि किसी प्रकार की कोई असुविधा आती है तो उसे शीघ्र बताएं जल्द से जल्द उस असुविधा को दूर करवाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात कही है। वहीं बच्चों को अपने निजी खर्चे पर भ्रमण करवाने की भी बात कही। मौके पर विद्यालय...