जहानाबाद, अगस्त 13 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के टेहटा स्टेशन पर इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है। इससे स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है। पटना गयाजी रेलखंड पर स्थित टेहटा एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। एक बड़ा बाजार के साथ निकट के दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं। इस ट्रेन के स्टॉपेज होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। रांची ,हटिया ,बोकारो, हजारीबाग ,कोडरमा, पारसनाथ आदि जगहों पर जाने में सुविधा होगी। स्थानीय नागरिक अविनाश कुमार,जैकी अहमद, सारीक फतेह आदि ने बताया कि ट्रेन के ठहराव होने से हम लोगों को काफी लाभ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...