जहानाबाद, अगस्त 28 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत टेहटा थाने की पुलिस ने लाल रंग की स्विफ्ट कार पर लदी 172 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया। वाहन पर सवार दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। स्विफ्ट कार को जप्त थाना लाया गया है। गुरुवार को एसपी विनीत कुमार के हवाले से यह जानकारी दी गई। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति टेहटा के ही निवासी हैं। खबर के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लाल रंग की स्विफ्ट कार पर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब को टेहटा की ओर लाया जा रहा है। सूचना के आलोक में टेहटा थाने की पुलिस सक्रिय हो गई और मेला रोड समेत अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान कुर्था बाजार की ओर से एक कार आ रही थी। उस पर सवार लोग पुलिस को देखकर घबरा गए। उसे रोककर चेक किया गया तो कार की ...