जहानाबाद, अक्टूबर 6 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। टेहटा बाजार के मेला रोड में रविवार को अंधविश्वास फैलाने के नाम पर दो महिलाओं पर कार्रवाई की गई। जानकारी देते हुए टेहटा थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्रीति देवी और उनकी पुत्री अंजली कुमारी के पर कार्रवाई की गई है। दोनों मां बेटी मिलकर मासूम लोगों में अंधविश्वास फैलने का काम किया जा रहा था। झाड़ू फूक कर बीमारी ठीक करने का आश्वासन दिया जा रहा था। रविवार को बिना किसी अनुमति के करीब 700 लोगों की भीड़ इकट्ठा की गई थी। मासूम लोगों को पिता परमेश्वर के नाम पर प्रार्थना करने और बीमारी ठीक करने का बड़ा किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि दोनों को नोटिस देकर बुलवाया गया । दोनों से बॉन्ड लिखवा कर छोड़ा गया। दोनों ने लिखित रूप से दिया कि वह आगे से इस तरह का काम नहीं करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...