जहानाबाद, नवम्बर 4 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टेहटा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में एरिया डोमिनेशन का कार्य किया है। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन का कार्य किया गया है। साथ ही लोगों को शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील भी किया है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के कोहरा, डोमना बीघा, सेरथुआ, टेहटा सहित विभिन्न गांव में पुलिस पदाधिकारीयो के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसका सीधा उद्देश्य है कि आम लोग भय मुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, साथ ही उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें वाहनों की डिक्की, बैग, सहित संदि...