जहानाबाद, सितम्बर 23 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। टेहटा थाना की पुलिस ने शराबबंदी कानून को सफल बनाने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के दो जगहो पर छापेमारी कर 13 लीटर शराब बरामद किया है। साथ ही एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया की पुलिस ने बेरथु मांझी टोला में छापेमारी कर 10 लीटर देशी शराब बरामद किया है। साथ ही इक्किल ढोंढा बांध पर मांझी टोला से तीन लीटर शराब बरामद किया गया है। साथ ही एक कारोबारी रासिद मांझी की गिरफ़्तारी की गई है। वही दूसरे कारोबारी गुड़िया कुमारी पुलिस को आता देख भागने में कामयाब रही। थाना अध्यक्ष ने बताया कि जल्द उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...