जहानाबाद, जून 8 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जहानाबाद - गया सड़क मार्ग पर टेहटा के समीप रविवार को एक टेंपो के पलट जाने से उसपर सवार दो महिलाएं घायल हो गईं। घायलों में मेहरून खातून एवं एक अन्य शामिल हैं। शहर के बिचली मोहल्ला की निवासी दोनों महिलाओं का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि ऊक्त दोनों महिलाएं बकरीद के मौके पर अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए टिकारी जा रही थीं। जब टेंपो टेहटा के समीप से गुजर रहा था उसी दौरान अचानक हुई दुर्घटना में गाड़ी पलट गया और उसपर सवार दोनों महिलाएं जख्मी हो गई। लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...