जहानाबाद, जून 28 -- स्कूल गेट के पास कचरा बिखरे रहने से छात्राओं को होती है परेशानी टेहटा बाजार में कचरा रखने के लिए जगह निर्धारित नहीं मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के टेहटा बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रवेश द्वार के पास गंदगी का अंबार लगा रहता है। निकट के मोहल्लेवासी घरों के कचरा स्कूल के पास फेंक देते हैं। जिससे वहां पर गंदगी जमा रहता है। स्कूल के द्वारा हमेशा सफाई कराई जाती है लेकिन प्रतिदिन लोग अपने घरों का कचरा वहीं पर फेंक देते हैं। यह बाजार पूर्वी सरेन पंचायत के अंतर्गत आता है। पंचायत स्वच्छता कर्मियों के द्वारा कभी-कभी सफाई किया जाता है। स्कूल के शिक्षक विवाद के डर से बोल भी नहीं पाते हैं। स्कूल आने वाले छात्राओं को गंदगी और कचरा के बीच से होकर स्कूल में प्रवेश करना पड़ता है। स्कूल में पढ़ने के लिए बाजार के अलावा निकट के ...