नई दिल्ली, फरवरी 15 -- दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने उनकी आलोचना की है। एरोल ने कहा कि उनका बेटा एलन एक अच्छा पिता नहीं है, उसके कई बच्चे हैं लेकिन वह किसी के लिए भी मौजूद नहीं है। इससे पहले टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने अपने पिता की आलोचना करते हुए कहा था कि मेरे पिता ने लगभग हर वह बुरा काम किया है, जिसके बारे में आप सोच सकते हैं। वाइड अवेक पॉडकास्ट में एरोल से पूछा गया कि क्या वह मानते हैं कि उनका बेटा और अरबपति इंसान एलन मस्क एक बेहतर पिता हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए एरोल ने कहा कि नहीं.. वह एक अच्छा पिता नहीं है। उसका पहला बच्चा अपनी नानी के पास ही रहता था और नैनी (बच्चों की देखभाल करने वाली) की देखभाल में ही उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि यह बात ज्यादा लोगों को नहीं पता अगर एलन यह बात सुन लेगा तो निश्चित तौर...