नई दिल्ली, फरवरी 20 -- एलन मस्क की टेस्ला इलेक्ट्रिक कार अभी भारत नहीं आई है। हालांकि, खबरों के मुताबिक अप्रैल से कंपनी जर्मन मेड टेस्ला कार भारत में बेचना शुरू कर देगी। कंपनी भारत में अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार के साथ एंट्री करने वाली है। इसकी कीमत करीब 21 लाख रुपए हो सकती है। इस बीच के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के लिए अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर डिस्काउंट का पिटारा खोल दिया है। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने देश के अंदर 2 लाख इलेक्ट्रिक कार बेचने का माइलस्टोन पार किया है। इसी सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी लिमिटेड टाइम के लिए ऑफर लाई है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 45 दिनों तक मिलेगा। टाटा मोटर्स भारत में 5 इलेक्ट्रिक मॉडल बेच रही है। इसमें टियागो EV, टिगोर EV, पंच EV, नेक्सन EV और कर्व EV शामिल है। इ...