नई दिल्ली, जुलाई 30 -- अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने दक्षिण कोरियाई कंपनी LG एनर्जी सॉल्यूशन (LGES) के साथ 4.3 बिलियन डॉलर (लगभग 35,000 करोड़) का मेगा बैटरी डील किया है। इस डील का मकसद खासकर बैटरी जैसे अहम कंपोनेंट के मामले में चीन पर अपनी निर्भरता कम करना है। यह डील न सिर्फ टेक्नोलॉजी और ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा कदम है, बल्कि टेस्ला की रणनीति में भी एक बड़ा बदलाव दर्शाती है। यह भी पढ़ें- मारुति की ये 5 कारें देती हैं 30 km से ज्यादा का माइलेज, कीमत Rs.5.74 लाख से शुरूक्या है इस डील की खास बात? तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट: LGES अगस्त 2027 से जुलाई 2030 तक टेस्ला को बैटरियां सप्लाई करेगा। विस्तार का विकल्प भी: डील को अगले 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है। अगर टेस्ला की डिमांड बढ़ती है। अमेरिका में बनेगी बैटरी: LGES अपनी मिशिगन फैक्ट्री ...