नई दिल्ली, जुलाई 27 -- एलन मस्क की टेस्ला (Tesla) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि टेक्नोलॉजी के मामले में वो अब भी आगे है। चीन की हाईवे और शहर की सड़कों पर हुए ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के एक बड़े टेस्ट में टेस्ला ने BYD, Xiaomi और Huawei जैसे दिग्गज ब्रांड्स को पीछे छोड़ दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने एक झटके में इन 6 कारों को कर दिया सस्ता, Rs.2 लाख तक मिल रहा फायदाटेस्ट में क्या हुआ खास? टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस (Bytedance) की ऑटो यूनिट डीकार (Dcar) ने चीन के सरकारी चैनल CCTV के साथ मिलकर 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड्स की एडवांस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी का टेस्ट किया। यह टेस्ट हाईवे पर हादसे की संभावनाओं से भरे 6 अलग-अलग हालातों पर आधारित था। लेकिन, टेस्ला मॉडल 3 (Tesla ...