नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला ने बुधवार को गुड़गांव के डीएलएफ होराइजन सेंटर में अपना पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू किया। कंपनी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण कदम भारत में मजबूत चार्जिंग अवसंरचना बनाने के लिए टेस्ला की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे ग्राहकों को सहज और टिकाऊ परिवहन समाधान मिलेंगे। यह जगह चार वी4 सुपरचार्जर्स से लैस है। इनकी अधिकतम चार्जिंग क्षमता 250 किलोवॉट है। मॉडल वाई वाहनों को केवल 15 मिनट में 275 किलोमीटर तक चलने लायक चार्ज किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...