नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- टेस्ला (Tesla) की 4680 बैटरी टेक्नोलॉजी को लेकर एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कंपनी की इस इन-हाउस बैटरी योजना को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इसकी एक अहम सप्लाई डील 99% से ज्यादा घटकर लगभग खत्म हो गई है। इस घटनाक्रम से न सिर्फ टेस्ला (Tesla) की बैटरी रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि सायबरट्रक (Cybertruck) के भविष्य को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अगले महीने भारत में लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए खासियत4680 बैटरी सप्लाई डील क्यों टूटी? एकोड्राइव (ackodrive) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की बैटरी मटेरियल सप्लायर कंपनी L&F Co. ने खुलासा किया है कि टेस्ला (Tesla) के साथ उसकी 2.9 बिलियन डॉलर (करीब 24,000 करोड़) की सप्ल...