नई दिल्ली, जून 28 -- एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने कार डिलीवरी का नया कारनामा किया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी फुली ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक कार मॉडल Y की डिलीवरी बिना किसी ड्राइवर की मदद से की है। ये कार कंपनी की गीगाफैक्ट्री से 30 मिनट की सेल्फ ड्राइव के साथ सीधे कस्टमर के घर पहुंची। कंपनी ने इस डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। वीडियो में कार को सेल्फ ड्राइविंग करके देखा जा सकता है। डिलीवरी के दौरान इसकी स्पीड 116kmph तक रही। World's first autonomous delivery of a car!This Tesla drove itself from Gigafactory Texas to its new owner's home ~30min away - crossing parking lots, highways & the city to reach its new owner pic.twitter.com/WFSIaEU6Oq— Tesla (@Tesla) June 28, 2025 ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ट...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.