नई दिल्ली, जुलाई 16 -- अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने मुंबई में अपना पहला शोरूम खोल दिया है। जल्द ही दिल्ली में भी शोरूम खोलने की तैयारी है। हालांकि, कंपनी ने मुंबई के साथ दिल्ली और गुरुग्राम के लिए भी बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, वाहनों की डिलीवरी में कुछ वक्त सकता है। टेस्ला ने भारत में मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी 'वाई' मॉडल को उतारा है। टेस्ला का यह मॉडल दुनिया की सबसे अधिक बिकता है। यह भारत में दो संस्करणों में उपलब्ध होगा। रियर व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूजी) की शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये है और लंबी दूरी की रियर व्हील ड्राइव (एलआर-आरडब्ल्यूडी)की शुरुआती कीमत 67.89 लाख रुपये है।चीन से आएंगे वाहन भारत में कंपनी की शुरुआत फिलहाल पूरी तरह विदेश में बनाई गई कारों के आयात से होगी। कंपनी चीन में अपने शंघाई संयं...