नई दिल्ली, मई 22 -- रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास लेने के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान में खेलने उतरे थे। वानखेड़े का उनका अपना ग्राउंड। सामने थी दिल्ली कैपिटल्स। दोनों ही टीमों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का ये करो या मरो मुकाबला। रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस मैच जीतकर आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच भी गई लेकिन हिट मैन ने निराश किया। वह 5 गेंद में सिर्फ 5 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने। रोहित शर्मा के इस निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे एक पैटर्न सा दिख रहा है। आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर निगाह डालें तो एक पैटर्न साफ-साफ समझ आ रहा कि वह पहली पारी में बैटिंग करते वक्त संघर्ष कर रहे हैं। आईपीएल 2025 के दौरान लक्ष्य का पीछा करते वक्त उनके 'बल्ले की ताकत' दोगुनी हो जा रही है। रोहित शर्मा के पहले बल्लेबाजी और लक्ष्य का पीछा करते ...