नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू हो रही है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज की तैयारी के लिए इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत थे। पहला मैच इस सीरीज का इंडिया ए ने जीत लिया था, लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम को न सिर्फ हार का सामना करना पड़ा, बल्कि भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाजों ने 417 रनों का विशाल स्कोर भी चेज करवा दिया। इस तरह टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम की बेइज्जती हो गई। दरअसल, बेंगलुरु में खेले गए इंडिया ए वर्सेस साउथ अफ्रीका ए मैच की पहली पारी में 255 रन इंडिया ए ने बनाए थे। ध्रुव जुरेल ने शतक जड़ा था। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 221 रन ही बनाए, जिस...