नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Team India Squad Announce: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का चयन इस सीरीज के लिए किया है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत ये भारत की पहली होम टेस्ट सीरीज है। भारतीय टीम ने पहली सीरीज इस डब्ल्यूटीसी में इंग्लैंड में खेली थी, जो पांच मैचों की सीरीज थी। इसे भारत ने 2-2 से बराबर किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम की खास बात ये है कि इस सीरीज में उपकप्तान रविंद्र जडेजा होंगे। एक तरह से पिछली सीरीज से उपकप्तान बदला गया है। ये बीसीसीआई को मजबूरी में करना पड़ा है, क्योंकि इंग्लैंड दौरे से पहले उपकप्तान बनाए ग...