नई दिल्ली, अगस्त 1 -- भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस समय रेड हॉट फॉर्म में है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैच की सीरीज में वह अभी तक 700 से अधिक रन बना चुके हैं। केनिंग्टन ओवल में सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच जारी है। इस मुकाबले में गिल ने इतिहास रचते हुए बतौर भारतीय कप्तान एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मामले में उन्होंने सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज को पछाड़ा है जो 46 साल से यहां राज कर रहे थे। ऐसे में फैंस यह जानने को बेहद इच्छुक हैं कि टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 में किस भारतीय कप्तान के नाम एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। तो आईए बिना किसी देरी के जानते हैं- यह भी पढ़ें- करुण नायर ने 3149 दिन बाद खत्म किया अर्धशतक का सूखा! जानें किसके नाम है रिकॉर्ड? टेस्ट वनडे या T20I फॉर्मेट चाहे जो ...