नई दिल्ली, जून 26 -- समय-समय पर अगर बदलाव होते रहे तो चीजें रोचक बनी रहती है। क्रिकेट की दुनिया में भी कुछ ऐसा ही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी खेल में फैंस की रुचि बनाए रखने के लिए अकसर ऐसा करती रहती है। इस कड़ी में अब आईसीसी टेस्ट क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक को लेकर नया नियम लेकर आई है। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में यह नियम पहले से मौजूद हैं। मैच समय पर खत्म करने और स्लो ओवर रेट से बचने के लिए इस नियम का इस्तेमाल होता है। पिछले कुछ समय में देखा गया है कि एक दिन में टीमें पूरे 90 ओवर नहीं कर पा रही है। जिसकी वजह से आईसीसी टेस्ट क्रिकेट में भी यह नियम लेकर आई है। आईए समझते हैं इस नियम को, कैसे ये काम करता है। यह भी पढ़ें- स्टॉप क्लॉक से DRS और नो बॉल से शॉर्ट रन तक...क्रिकेट में बदलने वाले हैं ये नियमदो वॉर्निंग के बाद लगेगी पेनेल्टी टे...