नई दिल्ली, जुलाई 4 -- वेस्टइंडीज की टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट ने एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। क्रैग ब्रैथवेट दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट के आने के बाद 100 टेस्ट मैच खेल लिए हैं, लेकिन आज तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच तो छोड़िए घरेलू टी20 मैच तक नहीं खेला है और ना ही किसी टी20 लीग में उन्होंने अभी तक हिस्सा लिया है। क्रैग ब्रैथवेट गुरुवार 3 जुलाई को अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे। वैसे तो पहले कई ऐसे क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंन 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और एक भी टी20 मैच नहीं खेला, लेकिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के आने के बाद कोई भी ऐसा क्रिकेटर नहीं है, जिसने 100 टेस्ट खेले हैं और किसी भी स्तर पर एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। हालांकि, क्रैग ब्रैथवेट चाहते ...