नई दिल्ली, जुलाई 18 -- ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर रन बनाने के नहीं बल्कि सबसे ज्यादा छक्के लगाने के माइंडसेट से उतरते। यही वजह से छोटे से टेस्ट करियर में वह बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ चुके हैं। अब उनके सामने एक रिकॉर्ड है भारत के लिए 'क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट' में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में वह इस लिस्ट में रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। ऋषभ पंत और हिटमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब 88-88 छक्के हैं। भारत के लिए अगर उन्हें सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज बनना है तो अगले टेस्ट में कम से कम 4 छक्के और लगाने होंगे। बता दें, इस लिस्ट में पहले पायदान पर और कोई नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग हैं। यह भी पढ़ें- शुभमन गिल कर रहे थे दूसरी लड़की से बात! घूरती नजर आईं सारा तेंदुल...