नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में बेहतरीन अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं। केएल राहुल इस साल टेस्ट में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन 114 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए। केएल राहुल का घर पर टेस्ट में ये 12वां 50 प्लस स्कोर है। इससे पहले 11 बार खेली गई 50 से अधिक स्कोर वाली पारियों में वह सिर्फ एक बार शतक के पार पहुंच सके हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन पहली पारी में 44.1 ओवर में 162 रन ही बना सकी। भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी हुई। यशस्वी जायसवाल 54 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ...