कोडरमा, सितम्बर 13 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक के निदेशानुसार पूरे राज्य में सत्र के दूसरे विशेष अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आदर्श मध्य विद्यालय कोडरमा में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कोडरमा ,जयनगर के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कंचन कुमारी ने उपस्थित होकर इस गोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित अभिभावकों से प्रतिदिन अपने बच्चों को विद्यालय भेजने एवं उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह कुंजी है जो सभी प्रकार की सफलताओं के द्वार खोलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...