बुलंदशहर, जनवरी 15 -- खुर्जा नगर पुलिस ने बीते दिनों टेस्ट ड्राइव के बहाने कार चोरी करने वाले शातिर बदमाश को दबोच लिया है। आरोपी के पास से चोरी की गई कार, घटना में प्रयुक्त कार एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी का चालान कर दिया है। गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में डा.तेजवीर सिंह ने बताया कि 4 जनवरी को खुर्जा नगर क्षेत्र से टेस्ट ड्राइव करने के बहाने एक व्यक्ति कार लेकर फरार हो गया था। इस मामले में वादी पुनीत कुमार निवासी गांव किला मेवई ने खुर्जा नगर कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें बताया था कि उन्होंने अपनी स्विफ्ट कार को ऑनलाइन बेचने हेतु ओएसएक्स पर डाली थी, जिससे उनका संपर्क अमित नाम के व्यक्ति से हुआ। आरोपी टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर चला गया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी जगराम पुत्र रमेश निवास...