मैनपुरी, सितम्बर 10 -- कोतवाली क्षेत्र में मैनपुरी-भोगांव मार्ग पर कार की मरम्मत होने के बाद टेस्ट ड्राइव के दौरान कार पेड़ से टकरा गई। जिससे कार मिस्त्री और कार मालिक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई पीजीआई रेफर किया गया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ीवान निवासी दीपक पुत्र राकेश बाबू की कार संख्या (यूपी 16 एल 9971) खराब हो गई थी। मरम्मत के लिए कचहरी रोड पर मिस्त्री अंसारी पुत्र इरशाद निवासी आगरा रोड के यहां पड़ी थी। बुधवार को कार की मरम्मत होने के बाद मिस्त्री अंसारी और दीपक कार को टेस्ट ड्राइव के लिए ले गए। बताया गया है कि पहले मिस्त्री अंसारी ने कार चलाई बाद में कार को दीपक चलाने लगा। दोपहर में लगभग दो बजे कार मैनपुरी-भोगांव मार्ग पर सेंट थॉमस स्कूल...