रांची, मई 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। कडरू हज हाउस के पास दुकानदार मो शमीम से टेस्ट ड्राइव का झांसा देकर उनकी बुलेट बाइक लेकर अपराधी फरार हो गया। घटना 16 मई की है। इस संबंध में हिंदपीढ़ी निवासी मो शमीम ने शिवम कुमार नामक अपराधी के विरूद्ध अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शमीम ने पुलिस को बताया कि 16 मई को शिवम अपने एक साथी के साथ उनकी दुकान में पहुंचा। बुलेट बाइक खरीदने की इच्छा जताई। टेस्ट ड्राइव के लिए दोपहर डेढ़ बजे बुलेट लिया और लेकर फरार हो गया। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो खोजबीन की गई। मगर, उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...